Friday, 13 April 2018

Today news current....13/04/2018




  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में डॉक्टर अम्बेडकर राष्ट्रीय स्मारक का उद्घाटन करेंगे।
  • केन्द्रीय मंत्री मेनका गांधी ने कहाउनका मंत्रालय 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ दुष्कर्म पर मौत की सजा का प्रावधान करने के लिए पोक्सो अधिनियम में संशोधन लायेगा।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने कठुआ पीडि़ता की पहचान उजागर करने पर कई मीडिया संस्थानों को नोटिस जारी किया।
  • राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा। न्यूटन सर्वश्रेष्ठ हिन्दी फिल्म घोषित। रिद्धी सेन और श्रीदेवी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार। विनोद खन्ना दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित।
  • पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने बर्खास्त प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को किसी सार्वजनिक पद पर रहने के लिए आजीवन अयोग्‍य घोषित किया।
  • और राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय पहलवानों और नि शानेबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी। भारत ने खेलों के नौंवें दिन आज तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीते।

---------------------


  • प्रधानमंत्री ने कहा-सरकार अनुसूचित जातियों और जनजातियों से संबंधित कानून को कमजोर नहीं होने देगी। श्री नरेंद्र मोदी ने उन्‍नाव और कठुआ दुष्‍कर्म मामलों में दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई का आश्‍वासन दिया। उन्‍होंने, बाबा साहेब की जयंती की पूर्वसंध्‍या पर डाक्‍टर आम्‍बेडकर राष्‍ट्रीय स्‍मारक का उदघाटन किया।
  • प्रधानमंत्री कल छत्‍तीसगढ़ के पिछड़े जिले बीजापुर में आयुष्‍मान भारत योजना के अन्‍तर्गत बनाए जा रहे डेढ़ लाख स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों में सेपहले केन्‍द्र की शुरूआत करेंगे। 
  • भारत और रूस ने रक्षा उपकरण और प्रणालियों के निर्माण और रखरखाव के सात समझौतों पर हस्‍ताक्षर किए। 
  • भारत और चीन उच्च स्तरीय विचार-विमर्श जारी रखने पर सहमत।
  • 65वें राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कारों की घोषणा। जाने माने अभिनेता विनोद खन्‍ना मरणोपरांत दादा साहेब फाल्‍के पुरस्‍कार के लिए चुने गये। 
  • राष्‍ट्रमंडल खेलों में- भारत आज नौवें दिन तीन स्‍वर्ण पदक सहित 11 पदक जीतकर तीसरे स्‍थान पर कायम।

------------------------------by... study for IAS preparation group...9140943785

No comments:

Post a Comment

current affairs

ias upsc guide

 https://www.facebook.com/UPSCAJIT