Wednesday, 18 April 2018

News....today...18/04/2018







Study for IAS Preparation group....by...AJIT PANDEY


मुख्य समाचार

  • नॉर्डिक देशों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नॉर्डिक देशों के प्रधानमंत्रियों ने समावेशी विकास के लिए मुक्त व्यापार के महत्व पर बल दिया।
  • प्रधानमंत्री दो यूरोपीय देशों की यात्रा के अंतिम चरण में लंदन पहुंचे। राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।
  • अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का इस वर्ष भारत की आर्थिक वृद्धि दर सात दशमलव चार प्रतिशत रहने का अनुमान।
  • मध्य प्रदेश में सीधी जिले में मिनी ट्रक के नदी में गिरने से 21 बारातियों की मौत।
  • सीबीआई ने तीन निजी कम्पनियों के निदेशकों और प्रायोजकों के खिलाफ पांच बैंकों के साथ छह अरब 21 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया।
  • छह और राज्यों में शुक्रवार से राज्य के अंदर माल ढुलाई के लिए ई-वे बिल प्रणाली लागू होगी।
  • आईपीएल क्रिकेट में मुम्बई इंडियन्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर को 46 रन से हराया। विराट कोहली आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवान के बीच शिष्टमंडल स्तर की बातचीत के बाद दोनों देश अभिनव साझेदारी और संयुक्त कार्य योजना पर सहमत हुए हैं। संयुक्त कार्ययोजना का उद्देश्य ऊर्जास्वच्छ टैक्नोलॉजी और व्यापार समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाना है।     

प्रधानमंत्री ने स्टॉकहोम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार नए भारत के निर्माण के लिए पूरे प्रयास कर रही है।

आज भारत में एक ऐसी सरकार है जो भारत की साख के लिएभारत के स्वाभिमानभारत को21वीं सदी में नई ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए दिन-रात एक कर रही है। पिछले चार वर्षों में हमने विकसित और समावेशी भारत के निर्माण के लिएन्यू इंडिया के निर्माण के लिए भरसक प्रयास किया है जबकि भारत की आजादी के 75 साल होंगे। संकल्प से सिद्धि का प्रण लिया हुआ है।

श्री मोदी ने कहा कि भारत के कायाकल्प के लिए स्वीडन के साथ साझेदारी बहुत महत्वपूर्ण है।

इस ट्रांसफॉर्म इंडियान्यू इंडिया के निर्माण के लिए स्वीडन के साथ अपनी मजबूत साझेदारी को भीहम बहुत अहम मानते हैं। स्वीडन में हमारे एंबेसी भले ही एक हैलेकिन हमारे एंबेसेडर एक अकेलेनहीं हैं। आप सभी भारत के एंबेसेडर हैं। लेकिन आज मैं यहां आपसे एक आग्रह करना चाहता हूं।आप भारत के साथ सिर्फ इमोशनल कनेक्ट तक सीमित  रहें। आप में से जो इन्नोवेटट्रेड औरइन्वेस्ट करना चाहते हैं उनके लिए आज उभरते हुए न्यू इंडिया में एक अवसर का भंडार है। न्यू इंडियाआपका इंतजार कर रहा है।

-------

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लंदन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री टीरीज़ा मे के साथ द्विपक्षीय वार्ता। दोनों नेताओं के बीच व्‍यापारसाइबर सुरक्षानवाचारऔर प्रौदयोगिकी जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा होगी।
  • राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहादेश के किसी भी हिस्से में कठुआ जैसी घटना शर्मनाक। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि ऐसी घटनाएं फिर से न हो।
  • दिल्ली उच्च न्यायालय ने कठुआ दुष्कर्म पीड़िता का नाम उजागर करने वाले प्रत्येक मीडिया घराने को दस-दस लाख रुपये जम्मू-कश्मीर पीड़िता मुआवजा कोष में जमा कराने का निर्देश दिया।
  • पश्चिम बंगाल में कई जिलों में भीषण तूफान से 15 लोगों की मौत।
  • अमरीका ने कहाउसने द्विपक्षीय शिखर सम्मेलन से पहले उत्तर कोरिया के साथ सीधी बातचीत शुरू की।
  • और आईपीएल क्रिकेट मेंआज शाम जयपुर में राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से।

...................


No comments:

Post a Comment

current affairs

ias upsc guide

 https://www.facebook.com/UPSCAJIT