....1. लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त अधिवेशन की अध्यक्षता कौन करता है?
उत्तर==लोकसभा का अध्यक्ष
2. कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, यह निर्णय कौन करता है ?
उत्तर==लोकसभा का अध्यक्ष
3. राज्य सभा का सदस्य निर्वाचित होने के लिए न्यूनतम आयु क्या है ?
उत्तर==30 वर्ष
4. भारतीय संविधान का कौन सा भाग केन्द्र राज्य संबंधों से संबंधित है?
उत्तर==भाग XI
5. राजनीतिशास्त्र की परिभाषा किस विद्वान ने ‘राज्य के विज्ञान’ के रूप में की है?
उत्तर==गार्नर
6. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार राष्ट्रपति किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय की राय ले सकता है?
उत्तर==अनुच्छेद 143
7. भारतीय संविधान का कौन सा भाग पंचायतों की संरचना और शक्तियों से संबंधित है?
उत्तर== भाग IX
8. संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत अन्तर्राज्य परिषद के गठन का प्राविधान है?
उत्तर==अनुच्छेद 263
9. किस विद्वान ने भारतीय संघ को ‘परम संघ’ (Paramount Federation) कहा है?
उत्तर== सी0एच0 एलेक्जेण्ड्रोविच
10. संविधान के किस अनुच्छेद में तदर्थ न्यायाधीशों (Ad hoc judges) की नियुक्ति का उल्लेख किया गया है?
उत्तर==अनुच्छेद 127
11. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में नगरपालिकाओं के अधिकारों का उल्लेख किया गया है ?
उत्तर==बाहरवी अनुसूची
12. संविधान के किस अनुच्छेद के अनुसार वित्त आयोग का गठन किया जाता है?
उत्तर==अनुच्छेद 280
13. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राज्यपाल एक विधेयक को राष्ट्रपति की स्वीकृति के लिए सुरक्षित रख सकता है ?
उत्तर==अनुच्छेद 200
14. मनु के अनुसार राज्य के कितने अंग हैं?
उत्तर== सात अंग – राजा, अमात्य, क्षेत्र, दुर्ग, कोष, सेना तथा मित्र
15. उदारवाद का अग्रदूत किसे कहा जाता है?
उत्तर==लॉक
16. ‘पब्लिक ओपिनियिन’ पुस्तक के लेखक कौन हैं?
उत्तर==लिपमैन
17. ट्रस्टीशिप (प्रन्यास) के सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने किया ?
उत्तर==महात्मा गांधी
18. ‘द स्टेट एण्ड गवर्नमेण्ट इन एन्शिएन्ट इण्डिया’ पुस्तक का लेखक कौन है ?
उत्तर==ए0एस0 अल्टेकर
19. भारतीय संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी ?
उत्तर==9 दिसम्बर, 1946
20. संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्यसभा की संरचना का उल्लेख करता है ?
उत्तर== अनुच्छेद 80
21. संविधान का कौन सा अनुच्छेद भारत के महान्यायवादी के पद का प्राविधान करता है?
उत्तर== अनुच्छेद 76
22. शिक्षा के अधिकार से संबंधित अनुच्छेद 21ए, किस संशोधन विधेयक के द्वारा जोडा गया?
उत्तर== 86वां संशोधन विधेयक
23. ‘अ थ्योरी ऑफ जस्टिस’ नामक पुस्तक का लेखक कौन है ?
उत्तर==रॉल्स
24. लोकतंत्र को ‘बहुमत की निरंकुशता’ किसने कहा है ?
उत्तर== डी0 टाकविले
25. राजनीति विज्ञान में ‘व्यवहारवादी क्रान्ति’ का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर== डेविड ईस्टन
26. किस भारतीय नेता ने भारतीय शासन अधिनियम 1935 को ‘दासता का नया चार्टर’ कहा था?
उत्तर==जवाहर लाल नेहरू
27. ”निर्बल की स्वतंत्रता सबल के प्रतिबंध पर निर्भर है और निर्धन की स्वतंत्रता धनवानों के प्रतिबंध पर
निर्भर है।” यह कथन किसका है?
उत्तर== पोलार्ड
28. ”राजनीतिक सिद्धान्त से सम्प्रभुता की अवधारणा निकाल दी जानी चाहिए।” यह कथन किसका है ?
उत्तर== एच0जे0 लॉस्की
29. ”तलवार के बिना संविदाएं शब्द मात्र हैं औ उनमें वह शक्ति नहीं होती कि वे मनुष्यों की रक्षा कर सकें।” यह
किसने कहा था?
उत्तर== हॉब्स
30. कल्याणकारी राज्य की ओर ध्यान आकृष्ट करने वाला पहला आधुनिक विचारक कौन था?
उत्तर==लॉस्की......... ÃJIT PÁNDEY........9140943785
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
current affairs
ias upsc guide
https://www.facebook.com/UPSCAJIT
-
Balance of Payments: Accounting Concepts of Foreign Trade The balance of Payments (BoP) and Balance of Trade (BoT) are...
-
Earthquakes: Everything you need to know.....this is important topic for your life.....and upsc point of view very important... Let's 🌟...
-
Important question for IAS preliminary...exam...2018 knowledge Quiz...G.k current...by... STUDY FOR IAS Preparation group..... ÃJIT PáNDEY....
No comments:
Post a Comment