Important question for IAS preliminary...exam...2018
knowledge Quiz...G.k current...by...
STUDY FOR IAS Preparation group..... ÃJIT PáNDEY......... important question
Question 1. अग्नि-5 प्रक्षेपास्त्र के संबंध में प्रस्तुत कथ्यों में सत्य कथनों के समूह काचयन करें।
(1) यह भारत की अन्तर महाद्वीपीय मिसाइल है।
(2) यह पाँच हजार किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है।
(3) इसकी तकनीकी स्वदेशी है।
कूट
(a) 1, 3
(b) 1, 4
(c) 2, 3
(d) 1, 2, 3✔️
Question 2
देश की कुल जीडीपी में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष करों का योगदान कितना है ?
(a) 13%
(b) 16.5%✔️
(c) 22%
(d) 27%
Question 3
निम्न में से कौन-सा तत्व आपदा प्रबंधन के लिए सर्वाधिक महत्वपूर्णनियंत्रणकारी कारक है ?
(a) संवेदना
(b) पर्यवेक्षण
(c) समन्वय
(d) पूर्वानुमान✔️
Question 4
निम्न में किसकी सेवायें शेष तीन की सेवाओं से भिन्न है ?
(a) स्नैपडील
(b) फ्ल्पिकार्ट
(c) अमेज़ान
(d) उबर✔️
Question 5
फेडरेल बैंक है -
(a) संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्य बैंक
(b) अमेरीका का सबसे समृद्ध निजी बैंक
(c) अमेरीका का केन्द्रीय बैंक✔️
(d) यूरोपीय आर्थिक समुदाय का बैंक।
Question 6
निम्न में कौन सी वस्तु दीर्घकालीन पूंजीगत लाभ के अन्तर्गत शामिलनहीं की गई है ?
(a) कम्पनियों के शेयर्स
(b) सरकारी प्रतिभूतियां
(c) ज़मीन
(d) खाद्यान्न✔️✔️✔️
Question 7
पुरुषों के जूनियर विश्वकप हॉकी के फाइनल में लखनऊ में भारत नेकिस देश की टीम को पराजित किया ?
(a) बेल्जियम✔️✔️✔️
(b) आस्ट्रेलिया
(c) दक्षिण कोरिया
(d) जर्मनी
Question 8
राजनीतिक दलों द्वारा चँदा लिये जाने संबंधी कानूनों में परिर्वतन करनेका अधिकार है -
(a) चुनाव आयोग को
(b) मंत्रिमंडल को
(c) संसद को✔️✔️✔️✔️
(d) उच्चतम न्यायालय को।
Question 9
राष्ट्रीय एवं राज्यों के राजमार्ग के पाँच सौ मीटर के दायरे में शराब कीदुकानें न खोलने संबंधी आदेश किसने दिया है ?
(a) संसद ने
(b) उच्चतम न्यायालय ने✔️✔️
(c) समाज कल्याण मंत्रालय ने
(d) प्रधानमंत्री कार्यालय ने।
Question 10
इन दो कथनों पर विचार करें।
(1) राज्य के मुख्य सचिव राज्य-प्रशासन के सर्वोच्च अधिकारी होतेहैं।
(2) मुख्य सचिव की नियुक्ति उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश कीसलाह पर राज्यपाल के द्वारा की जाती है।
कूट
(a) 1 सही है।✔️✔️✔️
(b) 2 सही है।
(c) दोनो सही हैं।
(d) दोनों गलत हैं।
Question 11
रूस से सीरिया को जा रहा विमान बीच में दुर्घटनाग्रस्त होकर किसमहासागर में गिरेगा।
(a) प्रशांत महासागर
(b) अटलांटिक महासागर
(c) अरब सागर
(d) काला सागर✔️✔️
Question 12
राज्यों की सरकारें किस संवैधानिक व्यवस्था का उपयोग करते हुएअपने यहाँ शराबबन्दी संबंधी अधिनियम बना रही हैं ?
(a) राज्य के नीति निदेशक तत्व✔️✔️
(b) मूल कर्तव्य
(c) मूल अधिकार
(d) उद्देशिका
Question 13
निम्न में किस एजेंसी का काम जाँच-पड़ताल करना नहीं है ?
(a) RAW✔️✔️✔️
(b) CBI
(c) NIA
(d) DE
Question 14
अन्तराष्ट्रीय पुलिस (इंटरपोल) के साथ समन्वय करने का काम भारत मेंकौन सी एजेंसी करती है।
(a) इंटेलिजेंस ब्यूरो
(b) केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो✔️✔️✔️
(c) राष्ट्रीय जाँच एजेंसी
(d) प्रवर्तन निदेशालय
Question 15
नई दिल्ली के जिस मार्ग का पुराना नाम बदलकर 'लोक कल्याणमार्ग' कर दिया गया है, वहाँ किसका निवास स्थान है।
(a) राष्ट्रपति
(b) प्रधानमंत्री✔️✔️
(c) उपराष्ट्रपति
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Question 16
निम्न दो कथनों को देखें।
(1) प्रधानमंत्री वस्तु एवं सेवा कर परिषद् के अध्यक्ष होते हैं।
(2) सभी राज्यों के मुख्यमंत्री इस परिषद् के सदस्य होते हैं।
सही विकल्प क्या है?
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।
(c) 1, 2 सही हैं।
(d) 1, 2 गलत हैं।✔️✔️✔️
Question 17
वस्तु एवं सेवा कर परिषद् के संबंध में निम्न तीन तथ्य प्रस्तुत हैं।
(1) किसी भी प्रस्ताव के पारित होने के लिए 75% मतों कीआवश्यकता होती है।
(2) केन्द्र के पास एक तिहाई मत होते हैं।
(3) केन्द्रीय वित्तमंत्री इस परिषद् के अध्यक्ष होते हैं।
सही कूट वाला समूह-
(a) 1, 2, 3☑️☑️✔️
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) 1, 2
Question 18
चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन होने पर किसके पास शिकायत कीजाती है।
(a) उच्च/उच्चतम न्यायालय
(b) स्थानीय पुलिस स्टेशन
(c) चुनाव आयोग✔️✔️✔️
(d) विधि मंत्रालय
Question 19
एनजीओ (गैर सरकारी संगठनों) के बारे में दो कथन दिए जा रहे हैं।
(1) इन्हें सरकार से अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होता है।
(2) विदेशी अनुदान प्राप्त करने के लिए इन्हें गृहमंत्रालय के माध्यमसे पंजीकृत होना पड़ता है।
कूट
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।✔️✔️✔️✔️✔️
(c) 1, 2 सही हैं।
(d) 1, 2 गलत हैं।
Question 20
कश्मीर में किस नदी को 'व्यथ' के नाम से जाना जाता है ?
(a) चिनाब
(b) सिंधु
(c) रावी
(d) झेलम✔️✔️✔️
Question 21
पहाड़ी क्षेत्रों में होने वाले हिमपात के संबंध में निम्न तथ्यों पर विचार करें।
(1) इससे हिमालयी नदियों को नया जीवन मिलता है।
(2) इससे ज़मीन में रहने वाले हानिकारक कीट मर जाते हैं।
(3) सेब-नाशपाती जैसे फलों के लिए यह वरदान साबित होती है।
सही तथ्यों का समूह-
(a) 1, 2, 3✔️✔️✔️
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) केवल 1
Question 22
सीमा सुरक्षा बल के जवानों को खराब भोजन दिये जाने संबंधीशिकायत की जाँच रिर्पोट गृहमंत्रालय को सौंपी गई, क्योंकि -
(a) इसका संबंध सीमा पर कानून एवं व्यवस्था की स्थिति से था।
(b) यह संगठन गृह मंत्रालय के अन्तर्गत आता है।✔️✔️
(c) वरीयता की दृष्टि से गृहमंत्री रक्षामंत्री से ऊपर होता है।
(d) प्रधानमंत्री ने ऐसा करने के विशेष निर्देश दिये थे।
Question 23
जन प्रतिनिधित्व कानून 1951 की धारा 123 (3A) का संबंध निम्न मेंसे किससे है ?
(a) भ्रष्टाचार के आरोपी चुनाव लड़ने के अयोग्य होंगे।
(b) निर्धारित सीमा से अधिक धन खर्च करने पर चुनाव रद्द कर दिया जायेगा।
(c) जाति, धर्म एवं क्षेत्र के नाम पर वोट मांगने पर चुनाव अवैध हो जाएगा।✔️✔️✔️
(d) मतदाताओं को डराने-धमकाने पर वहाँ पुनर्मतदान होगा।
Question 24
गिफ्ट सिटी के संबंध में निम्न तीन कथनों को देखें।
(1) यह गुजरात राज्य में स्थित है।
(2) यह मूलतः अन्तराष्ट्रीय विनिमय बाज़ार का केन्द्र है।
(3) इसे अमेरीका ने बनवाकर भारत को उपहार स्वरूप प्रदान कियाहै।
समूह-
(a) 1, सही है।
(b) 1, 2 सही हैं।✔️✔️✔️
(c) 2, 3 सही हैं।
(d) 3 सही है।
Question 25
प्रवासी कौशल योजना के अन्तर्गत -
(1) विदेश में जाकर कार्य करने वाले भारतीयों को प्रशिक्षित कियाजायेगा।
(2) भारत में आकर काम करने वाले विदेशियों को प्रशिक्षित कियाजायेगा।
कूट-
(a) 1 सही है।✔️✔️
(b) 2 सही है।
(c) 1, 2 सही हैं।
(d) 1, 2 गलत हैं।
Question 26
उन देशों के समूह को पहचानें, जो भारतीय गिरमिटिया मजदूरों के प्रवासके लिए जाने जाते हैं।
(1) मॉरीशस (2) फीजी (3) सूरीनाम (4) ट्रिनिडाड-टोबैगो (5) इंग्लैंड (6) क्यूबा
समूह-
(a) 1, 2, 3, 5
(b) 2, 3, 5, 6
(c) 3, 4, 5, 6
(d) 1, 2, 3, 4✔️✔️
Question 27
कापार्ट (CAPART) के संबंध में निम्न दो कथनों पर विचार करें।
(1) यह एक स्वायत्तशासी संस्था है।
(2) यह ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन कार्य करती है।
कूट-
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।
(c) 1, 2 दोनों सही हैं।✔️✔️✔️
(d) 1, 2 दोनों गलत हैं।
Question 28
केन्द्र सरकार ने कुछ समय के लिए भारतीय ओलम्पिक संघ से संबंधविच्छेद कर लिये थे, क्योंकि-
(a) संघ पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगे थे।
(b) संघ ने अपने पूर्व दो आरोपी अध्यक्षों को आजीवन अध्यक्ष बना दिया था।✔️✔️✔️✔️
(c) इसके लिए अन्तराष्ट्रीय ओलम्पिक संघ का भारत पर दबाव था।
(d) संघ के संगठनात्मक चुनाव हो रहे थे।
Question 29
लोक लेखा समिति (पब्लिक एकाउंट कमेटी PAC) के संबंध में निम्न तीनतथ्यों का अवलोकन करें।
(1) समिति के अध्यक्ष की नियुक्ति लोकसभा केअध्यक्ष द्वारा की जाती है।
(2) समिति के अध्यक्ष का चयन विपक्षी दलों द्वारा होता है।
(3) सदस्यों का कार्यकाल एक वर्ष का होता है।
सत्य कथनों वाले समूह का चयन करें।
(a) 1
(b) 2, 3
(c) 1, 3
(d) 1, 2, 3✔️✔️✔️
Question 30
लोक लेखा समिति का गठन किसके अंतर्गत हुआ था ?
(a) भारत सरकार अधिनियम 1919 के अन्तर्गत।✔️✔️
(b) भारत सरकार अधिनियम 1935 के अन्तर्गत।
(c) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 264 के अन्तर्गत।
(d) लोक लेखा समिति अधिनियम 1952 के अन्तर्गत।
Question 31
सांड़ों का खेल जलकुट्टी किस राज्य में अत्यंत लोकप्रिय है।
(a) उत्तर प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) राजस्थान
(d) तमिलनाडु✔️✔️✔️
Question 32
‘संरक्षण महोत्सव-2017‘ में संरक्षण का संबंध किससे है ?
(a) ऊर्जा✔️✔️✔️✔️
(b) पर्यावरण
(c) कन्या
(d) वन्य-जीव
Question 33
सुकन्या समृद्धि योजना के संबंध में निम्न कथनों पर विचार करें।
(1) इसके अन्तर्गत खाता खोलने के लिए लड़की की अधिकतम उम्रदस वर्ष रखी गई है।
(2) इसे "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" के अन्तर्गत शुरू किया गया है।
कूट-
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।
(c) 1, 2 सही हैं।✔️✔️✔️
(d) 1, 2 गलत हैं।
Question 34
सन् 2015 में आरम्भ की गई अमृत (AMRUT) योजना के संबंध मेंगलत कथ्य को पहचानें।
(a) इसे शहरी विकास मंत्रालय ने लागू किया है।
(b) इसका उद्देश्य पेयजल उपलब्ध कराना एवं जल निकासी की व्यवस्था करना है।
(c) इसके तहत पीपीपी मॉडल को अपनाया गया है।
(d) सन् 2022 तक 'सबके लिए घर' योजना को इसमें शामिल कर दिया गया है।✔️✔️✔️
Question 35
निम्न दो कथनों पर ध्यान दें।
(1) पुद्दुचेरी का सन् 1962 में भारत में विलय हुआ था।
(2) इससे पूर्व पुद्दुचेरी पुर्तगाल का उपनिवेश था।
कूट-
(a) 1 सही है।✔️✔️✔️✔️
(b) 2 सही है।
(c) 1, 2 सही हैं।
(d) 1, 2 गलत हैं।
Question 36
दिल्ली में प्रतिवर्ष होने वाले "रायसीना डायलॉग" कार्यक्रम के संबंध में निम्नतथ्यों पर ध्यान दें।
(1) इसे सिंगापुर में होने वाले एक सम्मेलन की तर्ज पर शुरू कियागया है।
(2) इस सम्मेलन में भू-राजनीतिक एवं भू-आर्थिक विषयों पर चर्चाकी जाती है।
(3) इसमें केवल भारतीय नागरिक ही भाग ले सकते हैं।
सही कथनों का कूट-
(a) 1, 3
(b) 2, 3
(c) 1, 2✔️✔️✔️
(d) 1, 2, 3
Question 37
प्रतिवर्ष दावोस में होने वाले विश्व आर्थिक फोरम के संबंध में निम्न दोकथनों पर विचार करें।
(1) यह विश्व बैंक का एक अत्यंत महत्वपूर्ण संगठन है।
(2) इसका मुख्यालय स्विटजरलैण्ड में है।
उत्तर -
(a) 1 सही है।
(b) 2 सही है।✔️✔️✔️
(c) 1, 2 सही हैं।
(d) 1, 2 गलत हैं।
Question 38
निम्न में से पुराने से नये कालक्रम में गठित राजनीतिक दलों के सहीसमूह का चयन करें।
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सीपीएम, बीजेपी, सीपीआई
(b) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सीपीआई, सीपीएम, बीजेपी✔️✔️✔️
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, सीपीआई, बीजेपी, सीपीएम
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बीजेपी, सीपीआई, सीपीएम
Question 39
कौन सा संबंध सही नही है।
(a) कैपिटॉल हिल्स- वाशिंगटन डीसी
(b) रायसीना हिल्स- नई दिल्ली
(c) गोरेगाँव- मुम्बई
(d) तिरुमला हिल्स- तमिलनाडु✔️✔️✔️
Question 40
सन् 2007 में हुई लिस्बन संधि का संबंध निम्न में से किससे है ?
(a) जलवायु परिवर्तन
(b) परमाणु अस्त्रों पर नियंत्रण
(c) यूरोपीयन यूनियन✔️✔️✔️✔️
(d) नाटो संगठन
Question 41
हरसोर बनाम हरसोरा विवाद के बारे में उच्चतम न्यायालय द्वारा दिये गयेनिर्णय के संबंध में निम्न दो कथनों पर विचार कीजिये।
(1) इस विवाद का संबंध घरेलू हिंसा अधिनियम, 2005 के आलोकमें महिला सुरक्षा से है।
(2) उक्त निर्णय के द्वारा अधिनियम के भाग 2(ए) में दिए गये 'व्यस्कपुरुष' शब्द को हटा दिया गया है।
सही कथनों का समूह-
(a) 1 सही
(b) 2 सही
(c) 1, 2 सही✔️✔️✔️
(d) 1, 2 गलत
Question 42
सामान्य सेवा केन्द्र (कॉमन सर्विस सेन्टर) के संबंध में सत्य कथन काचयन कीजिये।
(a) ये शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में अनेक प्रकार की सेवायें उपलब्ध कराते हैं।
(b) यह ग्रामीण क्षेत्र में आमजनों को एक स्थान पर कई सेवायें प्रदान करने की एक सरकारी पहल है।☑️☑️✔️✔️
(c) यह सभी तरह के बिलों के भुगतान की सुविधा उपलब्ध कराने वाला एक एप है।
(d) यह उद्योगपतियों के लिए निर्मित विशेष एकल खिड़की योजना है।
Question 43
निम्न तीन कथनों पर विचार करें।
(1) कार्बन डाइऑक्साइड जल में घुलकर बाइकार्बोनेट में परिवर्तितहो जाता है।
(2) छोटे शैवाल समुद्र के पानी में कार्बन डाइआक्साइड को ग्रहणकरके बायोमास उत्सर्जित करते हैं।
(3) समुद्र कार्बन डाइआक्साइड को अवशोषित करके पादप प्लवक(phytoplankton) की बढ़ोत्तरी में सहायता करते हैं।
सही कूट-
(a) 1, 3
(b) 1, 2
(c) 2, 3
(d) 1, 2, 3✔️✔️✔️
Question 44
DRS (Decision Review System) किस/किन खेल/खेलों से संबंधिततथ्य है।
(1) मुक्केबाजी
(2) क्रिकेट
(3) हॉकी
(4) फुटबाल
सही समूह-
(a) केवल 1, 3
(b) केवल 2, 4
(c) केवल 1, 2, 3
(d) केवल 2✔️✔️✔️
Question 45
ज्ञान आधारित समाज के मूल तथ्य कौन-कौन से हैं।
(1) शिक्षित समाज✔️✔️✔️
(2) टेक्नोलॉजी का उपयोग
(3) परस्पर सदभाव
(4) ईमानदारी
सही कूट-
(a) 1, 2
(b) 2, 3
(c) 3, 4
(d) 1, 2, 3, 4
Question 46
'फूड फोर्टिफिकेशन' के द्वारा -
(a) खाद्य पदार्थों में सूक्ष्म पोषक तत्व जोड़े जाते हैं।✔️✔️✔️
(b) खाद्य पदार्थों में से हानिकारक तत्व निकाले जाते हैं।
(c) खाद्य पदार्थों का पर्याप्त भंडार किया जाता है।
(d) खाद्य पदार्थों की उत्पादन क्षमता बढ़़ाई जाती है।
Question 47
फिल्म 'दि गाज़ी अटैक' निम्न में किस युद्ध की घटना पर आधारित है ?
(a) भारत-चीन, 1962
(b) भारत-पाकिस्तान, 1965
(c) भारत-पाकिस्तान, 1971✔️✔️
(d) कारगिल युद्ध, 1999
Question 48
सेस (cess) के संबंध में निम्न दो कथनों पर विचार करें-
(1) सरकार द्वारा वसूला गया यह धन भारत के संचित कोष में जमाकराया जाता है।
(2) इससे प्राप्त धन में राज्यों की हिस्सेदारी नहीं होती है।
सत्य कथन/कथनों का समूह-
(a) 1 सही
(b) 2 सही✔️✔️✔️✔️☑️
(c) 1, 2 सही
(d) 1, 2 गलत
Question 49
निम्न में किसका उल्लेख राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में नहीं है ?
(a) कुल राष्ट्रीय उत्पाद का 2.5% खर्च करना।
(b) कुछ बिमारियों को जड़ से खत्म करना।
(c) लैंगिक असमानता को कम करना✔️✔️✔️
(d) औसत जीवन-प्रत्याशा में वृद्धि करना।
Question 50
मालदीव भारत की किस दिशा में स्थित है ?
(a) दक्षिण-पश्चिम✔️✔️✔️✔️
(b) दक्षिण-पूर्व
(c) दक्षिण
(d) उत्तरी-पूर्व.....
ALL THE best....by...AJIT PANDEY......
No comments:
Post a Comment