SPECIALITY-5-JAN-..BY---AJITPANDEY
5 जनवरी का इतिहास ▪️
▪️5 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ▪️
1659 - खाजवाह की लड़ाई में औरंगज़ेब ने शाह शुजा को हराया।
1671- छत्रपति शिवाजी महाराज ने मुग़लों से सल्हर क्षेत्र को अपने कब्जे में किया।
1900 - आयरलैंड के राष्ट्रवादी नेता जाॅन एडवर्ड रेडमोंड ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ विद्रोह किया।
1957 - केंद्रीय ब्रिकी कर अधिनियम प्रभाव में आया।
1970 - चीन के यून्नान प्रांत में रिक्टर पैमाने पर 7.7 तीव्रता वाले भूकंप से 15000 लोगों की मौत।
1993 - क़रीब 85,000 टन कच्चा तेल ले जा रहा एक तेल टैंकर शेटलैंड द्वीप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
1999 - विक्टर जाँय वे पेरू के प्रधानमंत्री मनोनीत किये गए, आस्ट्रेलिया के कप्तान मार्क टेलर द्वारा 157 कैच पकड़कर विश्व रिकार्ड की स्थापना।
2000 - अंतर्राष्ट्रीय फ़ुटबाल एवं सांख्यिकी महासंघ ने 'पेले' को शताब्दी का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया।
2002 - दक्षेस शिखर सम्मेलन काठमाण्डू में शुरू, उद्घाटन सत्र में पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ़ ने भारत के साथ दोस्ती का हाथ बढ़ाया पर भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा- 'भरोसे के लायक़ नहीं।'
2003 - अल्जीरिया में विद्रोहियों के हमले में 43 सैनिक मरे।
2006 - भारत और नेपाल ने पारगमन संधि की अवधि को 3 महीने के लिए बढ़ाया।
2007 - तंजानिया की विदेश मंत्री आशा रोज मिगरो संयुक्त राष्ट्र की उपमहासचिव नियुक्त।
2008 -
यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।
उत्तर प्रदेश में वैट अध्यादेश लागू होने के आद उत्तर प्रदेश व्यापार कर एक्ट 1948 समाप्त। भारतीय स्टील प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) के लौह एवं स्टील अनुसंथान एवं विकास केन्द्र को वर्ष 2008 का गोल्डन पीकाक इनोवेटिव प्रोडक्ट्स सर्विस पुरस्कार के लिए चुना गया।
पाकिस्तान के सूबा-ए-सरहद प्रान्त के गवर्नर ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया। यूरोपीय संघ (ईयू) ने पाकिस्तान में चुनाव पर्यवेक्षण अभियान पूर्णरूप से शुरू किया।
2009 - नेशनल कांफेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर के ये मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
2010 - 'हरित राजस्थान अभियान' के तहत डूंगरपुर ज़िलाप्रशासन द्वारा ज़िले भर में फैली बंजर पहाड़ियों की हरितिमा लौटाने के लिए 11 व 12 अगस्त 2009 को किए गए 6 लाख से अधिक पौधारोपण की मुहिम को 'गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड' में सम्मिलित कर लिया गया।
2014 - भारतीय संचार उपग्रह जीसैट-14 को सफलतापूर्वक कक्षा में स्थापित किया गया। जीसैट -14 में भारत में निर्मित क्रायोजेनिक इंजन का इस्तेमाल हुआ था।
▪️5 जनवरी को जन्मे व्यक्ति▪️
1592 – शाहजहाँ, भारत के मुग़ल सम्राट
1880 - बारीन्द्र कुमार घोष - भारत के प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी तथा पत्रकार थे।
1893 – परमहंस योगानन्द जी, भारतीय गुरु
1934 - मुरली मनोहर जोशी - भारतीय जनता पार्टी के नेता।
1941 – मंसूर अली ख़ान पटौदी, भारतीय खिलाड़ी
1955 - ममता बनर्जी - पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री।
1986 – दीपिका पादुकोण, भारतीय मॉडल और अभिनेत्री
1905 - भदन्त आनन्द कौसल्यायन - प्रसिद्ध बौद्ध विद्वान, समाज सुधारक, लेखक तथा पालि भाषा के मूर्धन्य विद्वान।
1967- अशोक कुमार शुक्ला- कवि, साहित्यकार।
1938 - जॉन कार्लोस प्रथम - स्पेन के राष्ट्रपति थे।
▪️5 जनवरी को हुए निधन ▪️
1890 - ज्ञानेन्द्र मोहन टैगोर - अधिवक्ता।
1952 -लॉर्ड लिनलिथगो - ब्रिटिश राजनेता
1982 - सी. रामचन्द्र - हिन्दी फ़िल्म संगीतकार, गायक और निर्माता-निर्देशक
1959 - मिर्ज़ा इस्माइल - सन 1908 में मैसूर के महाराजा के सहायक सचिव थे।
1990 - रमेश बहल - भारतीय फ़िल्म निर्देशक तथा निर्माता थे।
_05 जनवरी , 2018 शुक्रवार_
🔰🔰🔰
🔰🔰🔰
🔴 मख्य समाचार : -
🔸सरकार ने विपक्ष पर राज्यसभा में तीन तलाक विधेयक पारित करने में रूकावट डालकर, मुस्लिम महिलाओं के लिए न्याय के मार्ग में बाधा डालने का आरोप लगाया
🔸वित्तमंत्री अरूण जेटली ने कहा-अर्थव्यवस्था में ढांचागत सुधार से लम्बी अवधि में सकारात्मक नतीजे सामने आएंगे
🔸भारत ने कुलभूषण जाधव के वीडियो को दुष्प्रचार करने की पाकिस्तान की हरकत बताया
🔸भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पांच सौ रूपये में आधार का पूर्ण ब्यौरा प्राप्त करने की खबर का खंडन किया
🔸सीबीआई ने मेघालय के लोक निर्माण मंत्री अमपरीन लिंगदोह पर शिक्षकों की भर्ती में हेराफेरी के आरोप का मामला दर्ज किया
🔸उच्चतम न्यायालय ने बिहार को 13 वर्ष बाद रणजी ट्रॉफी क्रिकेट में खेलने की स्वीकृति दी
🔸एन्डी मरे ने कूल्हे की चोट के कारण ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस से नाम वापस लिया
*💢विविध खबरें*
♦️शरीनगर-पुलवामा में हड़ताल के कारण चौथे दिन भी जनजीवन प्रभावित
♦️नई दिल्ली-कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट पर कांग्रेस ने साधा केंद्र निशाना
♦️राहुल का PM की योजना पर तंज, ट्वीट कर लिखा-‘फेक इन इंडिया’
♦️कोलकाता-तीन तलाक के खिलाफ जंग लड़ने वाली इशरत के बाद अब उनकी वकील ने थामा BJP का दामन
♦️विपक्ष कट्टरपंथियों के वोट पाने के लिए तीन तलाक बिल का कर रहा विरोधः सुशील मोदी
♦️नई दिल्ली-'आप' के राज्यसभा उम्मीदवार सुशील गुप्ता ने आरोप लगाने वाले नेताओं को भेजा 'मानहानि' नोटिस
♦️नवी और सेना की बढ़ेगी ताकत, 24 सौ करोड़ के सौदों को मिली मंजूरी
♦️'ट्रिपल तलाक बिल' पर राज्यसभा फिर हंगागा, कार्रवाई स्थगित
♦️जम्मू-सीमांत लोगों की सुरक्षा हेतु बार्डर पर बनेंगे बंकर, केन्द्र ने दे दी है मंजूरी
♦️लखनऊ-दारुल उलूम का फतवा, बैंक में काम करने वाले परिवार में न करें शादी
♦️नीतीश के मंत्रियों ने किया संपत्ति का खुलासा, बिहार के 28 में से 22 मंत्री करोड़पति
♦️शरीनगर-बारामूला में हथियारों सहित ओजीडब्लयू गिरफ्तार
♦️कश्मीर में ठंड का कहर जारी, करगिल में पारा शून्य से 20 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंचा
♦️लाहौर-पाकिस्तानी रक्षा मंत्रालय को कानूनी नोटिस भेजेगा जमात-उद-दावा
♦️करल-सनकी किम जोंग के समर्थन में उतरे CM विजयन, जमकर की तारीफ
♦️सीरिया-हवाई हमले में मारे गए 23 नागरिक
♦️अरुणाचल प्रदेश में 200 मीटर तक घुसे चीनी सैनिक, भारतीय सेना ने खदेड़ा
♦️इस्लामाबाद-अपने बच्चों के लिए की हाफिज के खिलाफ कार्रवाई: पाक रक्षा मंत्री
♦️वाशिंगटन-राष्ट्रपति नहीं बनना चाहते थे ट्रंप, अमेरिकी पत्रकार माइकल वॉल्फ की किताब में जि़क्र
♦️मबई, गुजरात और मध्यपप्रदेश तक फैली कोरेगांव हिंसा की आग, 30 पुलिसकर्मी घायल
♦️इजरायली PM मोदी को गिफ्ट करेंगे समुद्र का पानी फिल्टर करने वाली जीप, 14 को आएंगे भारत
♦️US ने कहा-पैसा चाहिए तो उसे हासिल करने लायक बनें; PAK बोला-आपके इशारों पर नहीं नाचेंगे
♦️US ने यहां से अफगानिस्तान में 57,800 हमले किए- अब पूछता है हमने क्या किया : PAK
♦️BSF की जवाबी कार्रवाई में PAK की कई चौकियां तबाह, रिपोर
्ट्स में दावा- 10 पाक रेंजर्स मारे गए
♦️PAK ने नए वीडियो में जाधव से भारत के खिलाफ बयान दिलवाया, कहा-मां को धमका रहे थे भारतीय अफसर
No comments:
Post a Comment